8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने खैरा प्रखंड में पांच योजनाओं का किया शिलान्यास

सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रफुल्ल मांझी ने बुधवार को खैरा प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पांच योजनाओं का शिलान्यास किया.

खैरा . सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रफुल्ल मांझी ने बुधवार को खैरा प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पांच योजनाओं का शिलान्यास किया. इन योजनाओं की मांग ग्रामीण लंबे समय से कर रहे थे. बुधवार की विधायक ने अम्बातरी से गरबूअड़वार, नीम नवादा से घियातरी, सारेबाद से पंजीया, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से ओझवाडीह के सहदेव मांझी के घर से बड़ीबाग, मांगो बंदर और बड़ाबांध रोड से महादलित टोला मांगोबंदर तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. शिलान्यास के दौरान संबंधित गांवों में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद नीमनवादा मैदान में आमसभा आयोजित हुई, जिसमें स्थानीय लोगों की बड़ी भागीदारी रही. विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में क्षेत्र में व्यापक विकास कार्य हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल में प्राथमिकता के आधार पर कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया है और इससे पहले दर्जनों योजनाओं का उद्घाटन कर उन्हें ग्रामीणों के लिए समर्पित किया गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष गुंजन सिंह ने की, जबकि संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामानंद सिंह ने किया. मौके पर संतोष सिंह, मो. समीर, नरेश सिंह, अजय मांझी, साकिन्द्र सिंह, नंदकिशोर ठाकुर, विनोद यादव, बबलू सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel