जिलाधिकारी ने श्री कृष्णा सिंह की जीवनी से लोगों को कराया परिचित
जमुई. जमुई जिले का स्थापना दिवस शुक्रवार को बड़े ही उल्लास पूर्ण माहौल में मनाया गया. इस अवसर पर जिले के सपूत तथा स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री कृष्णा सिंह की जयंती भी बड़े धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि श्री सिंह के पौत्र तथा मंत्री सुमित कुमार सिंह ने सद्भाव बिगाड़ने वाले को कड़ी चेतावनी दी. है उन्होंने कहा कि यह जिला रील बनाने या फेसबुक चलाने से नहीं बना है. यह हमारे खानदान के तथा अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के खून पसीने से बना है, यह जमुई की जनता के खून पसीने से बना है. अगर कोई कहता है कि जिले में आग लगा देंगे तो उसे समझ लेना है कि सरकार और प्रशासन सख्त है. लोग कह रहे हैं कि सुमित कुमार सिंह ने हनुमान चालीसा पढ़ने से रोक दिया है मैंने ऐसा कभी नहीं कहा. मैंने कहा कि सनातन की परंपरा में रविवार को खिचड़ी खाने का रिवाज नहीं है और इस पर मैं आज भी कायम हूं. उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण बाबू ने अपना सारा जीवन जिला की उन्नति में लगा दिया उन्होंने एक साथ 14 थानो को जला दिया था और अंग्रेज सरकार ने उनके जिंदा या मुर्दा पकड़े जाने पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. भौंड में जो हमारा पैतृक मकान था उसे जमींदोज कर दिया गया, जिसके बाद हम लोग पकरी में जाकर बसे. उन्होंने कहा कि जो लोग 2017 को फिर से दोहराना चाहते हैं वह समझ ले कि हम ऐसा होने नहीं देंगे. उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश का जिला प्रशासन ने सख्ती से समाधान किया है. उन्होंने कहा कि 50 साल से अधिक पुरानी बरनार जलाशय परियोजना अब पूर्ण होने की ओर अग्रसर है मैं धन्यवाद देता हूं डीएम अभिलाषा शर्मा का जिन्होंने पूरी ऊर्जा लगाकर बरनार जलाशय परियोजना को पूरा करने का काम शुरू किया है. उन्होंने कहा कि हमने अपने विभाग की ओर से जमुई में तारामंडल बनाने का निर्णय लिया है. इसके अलावा हमने अपने नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चकाई में डिग्री कॉलेज की मांग की थी वह भी स्वीकृत हो गई है तथा शीघ्र ही धरातल पर स्थान लेगी.विकास के प्रति हमारी पुरी प्रतिबद्धता : अरुण
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जमुई सांसद अरुण भारती ने कहा कि 21 फरवरी 1991 को जमुई मुंगेर से अलग होकर नया जिला बना था. यह इसका 35वां स्थापना दिवस है इस महत्वपूर्ण दिवस पर मैं जमुई की जनता को बधाई देता हूं और विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता हूं. आज श्रीकृष्ण सिंह को भी याद करना जरूरी है जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई लड़ी तथा जिले के विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहे. उन्होंने कहा कि यहां से आप लोगों ने चिराग पासवान को नेता बनाया था. उनके कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि जमुई जिले से नक्सलवाद का सफाया हुआ है और जमुई जिला बुद्ध तथा महावीर की धरती बनी है. उन्होंने कहा कि विकास का श्रेय लेने की होड़ नहीं होनी चाहिए, विकास की रफ्तार जारी रखनी चाहिए. जमुई ने कई अहम उपलब्धियां हासिल की है यह आपके सहयोग से ही संभव हुआ है. आगे भी यह जारी रहेगा. उन्होंने श्रीकृष्ण सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा कहा कि उन्होंने समाज के हर वर्ग तथा धर्म के लिए काम किया. वृद्ध और युवा के लिए काम किया. महिला तथा पुरुष के लिए काम किया. उन्होंने अपना सारा जीवन संघर्ष करते हुए बिताया.
अभिलाषा शर्मा, डीएम
जमुई अहिंसावादी तथा समाजवाद की धरती रही है. यहां की प्राकृतिक छटा देखते ही बनती है. चाहे गरही डैम हो या नागी नकटी डैम हो सिमुलतला हो ये यहां की धरोहर है. यहां की जनता का प्यार मुझे मिला है मैं इसके लिए जमुई की जनता को धन्यवाद देता हूं.मदन कुमार आनंद, एसपी, जमुई
मैं दो बार विधायक का चुनाव हार चुका हूं पर कभी जमुई की जनता की सेवा से दूर नहीं हुआ. 2017 में मैं अकेला प्रशासन के साथ दंगे कि आग को बुझाने में लग रहा, मेरे पिता नरेंद्र सिंह तथा अनुज बिहार सरकार के मंत्री सुमित ने फोन कर कहा कि हम लोग भी आते हैं, तो हमने कहा कि हम यहां पर हैं जरूरत पड़ेगी तो आपको बुला लेंगे. उन्होंने कहा कि हमने कभी धर्म और जाति का भेदभाव नहीं किया. हिंदू भी हमारे हैं मुसलमान भी हमारे हैं. हमने इसमें कभी भेदभाव नहीं किया. सब मिलकर रहेंगे तभी जमुई का विकास होगा.अजय प्रताप, पूर्व विधायकB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है