18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मटिया से साढ़े चालीस लीटर शराब को पुलिस ने किया जब्त

होली पर्व के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये गये समकालीन अभियान के तहत थाना की पुलिस ने बीते बुधवार देर संध्या को मटिया बाजार से सटे यादव टोला से करीब 40.500 लीटर विदेशी शराब बरामद की है.

लक्ष्मीपुर. होली पर्व के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये गये समकालीन अभियान के तहत थाना की पुलिस ने बीते बुधवार देर संध्या को मटिया बाजार से सटे यादव टोला से करीब 40.500 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि बीते बुधवार संध्या को गश्ति में निकले एसआई सावन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि रात्रि में मटिया यादव टोला में एक वाहन से विदेशी शराब का खेप उतारा गया है. मिले सूचना के सत्यापन हेतु गश्ति दल के अलावे एस आई शंभू पासवान, विवेक यादव, तथा प्रभात राय के साथ पुलिस बल को छापामारी करने हेतु भेजा गया. पुलिस की गाड़ी यादव टोला पहुंची तो एक खपरैल नुमा घर के पास से कुछ लोग भागने लगे. पुलिस बल द्वारा पीछा किया गया. लेकिन सभी भागने में सफल रहे. जब खपरैल नुमा मकान की तलाशी ली गई तो एक घर में रखे भूसे में से चार कार्टून तथा एक बैग में रखा विदेशी शराब को बरामद किया गया. तीन कार्टून तथा एक बैग से 750 एम एल रॉयल स्टैग का कुल 45 बोतल तथा 375 एमएल का चार बोतल विदेशी शराब मिला. तथा एक कार्टून में से 375 एम एल का मैकडॉवेल शराब का कुल 14 बोतल विदेशी शराब पाया गया. उन्होंने यह भी बताया कि छापेमारी के दौरान भागे हुए लोगों में से चार की पहचान की गई है. जिसमें सिंटू यादव पिता स्व बिंदेश्वर यादव, विकाश यादव पिता मटुकी यादव, बालमुकुंद यादव पिता गणपत यादव तथा संजय यादव पिता राघो यादव है. सभी साकिन मटिया थाना लक्ष्मीपुर जिला जमुई का रहने वाला है. इन्हीं लोगों ने बिक्री करने हेतु शराब का भंडारण किया था. सभी शराब का जप्ति सूची बनाकर थाना लाया गया. उत्पाद अधिनियम तथा सुसंगत धारा के तहत चारों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें