खैरा. थाना क्षेत्र के बड़ीबाग मुख्य मार्ग पर गोपालपुर चौक के समीप वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने ऑटो से विदेशी शराब बरामद की है. इस कार्रवाई में ऑटो चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गोपालपुर चौक पर वाहन जांच अभियान के दौरान ऑटो को रोक उसकी तलाशी ली गयी, तो उसमें छुपाकर रखी गयी करीब 26 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. इसके बाद चालक को हिरासत में ले लिया गया. गिरफ्तार ऑटो चालक दुमरो गांव निवासी निवेश कुमार है. पुलिस ने शराब जब्त कर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है. इसके बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत करने के उपरांत जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

