24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दंपती के साथ आमानवीय व्यवहार करने के मामले में पांच गिरफ्तार, संलिप्त लोगों पर होगी कार्रवाई

थाना क्षेत्र के एक गांव के एक दंपती के साथ अमानवीय व्यवहार किये जाने मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस अबतक पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

झाझा. थाना क्षेत्र के एक गांव के एक दंपती के साथ अमानवीय व्यवहार किये जाने मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस अबतक पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी देते हुए एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि गांव की महिला ने शारीरिक, मानसिक, सामाजिक प्रताड़ना को लेकर आवेदन दिया था. जिसमें दर्जन भर से अधिक लोगों को नामजद व कई अज्ञात लोग हैं. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में गणेश मंडल का पुत्र कृष्ण कुमार, अरबिंद कुमार, ओंकार मंडल का 19 वर्षीय पुत्र रामस्वरूप कुमार, जानकी मंडल का पुत्र विशाल कुमार, स्व प्रसादी मंडल का पुत्र गणेश मंडल हैं .उन्होंने बताया कि बीते बुधवार देर रात्रि ग्रामीणों ने अपने गांव के ही दंपती के साथ अमानवीय व्यवहार किया था. जिसके आलोक में गिरफ्तारी की गयी है. पुलिस ने इन लोगों के पास से मोबाइल भी बरामद किया है जिसमें पूरे घटना को शूट किया गया था. बरामद मोबाइल से भी छानबीन की जा रही है. इस तरह की घटना में जो भी लोग संलिप्त थे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी ज्योति प्रकाश, कुंज बिहारी, नंदन कुमार, गोविंद दास, पूजा कुमारी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें