गिद्धौर . थाना क्षेत्र के रतनपुर साह टोला के समीप बुधवार दोपहर एक बिजली पोल पर लगे कनेक्शन बॉक्स में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. स्थानीय लोगों ने के अनुसार, बॉक्स से पहले धुआं उठा और फिर देखते-ही-देखते आग की तेज लपटें निकलने लगीं. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी. सूचना मिलते ही विभाग ने इलाके की आपूर्ति बंद करायी और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया. आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है, हालांकि शॉर्ट सर्किट या बॉक्स में तकनीकी खराबी को वजह माना जा रहा है. घटना के बाद करीब एक घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. विभागीय कर्मी मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत कर बिजली बहाल करने का प्रयास शुरू किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

