सिकंदरा. सिकंदरा मुख्य चौक पर सोमवार अहले सुबह एक चाय दुकान में अफरा-तफरी मच गयी. लोग दुकान छोड़कर इधर-उधर भागने लगे. जानकारी के अनुसार अन्य दिनों की तरह सिकंदरा निवासी सुरेंद्र पंडित उर्फ सुनील अपनी चाय दुकान खोल कर चाय बनाने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान गैस सिलिंडर में आग लग गयी और देखते-ही-देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया. दुकानदार आग बुझाने के क्रम में आग के चपेट में आ गया और भाग कर अपनी जान बचायी. आग लगने के कुछ ही देर में गैस सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया. इसके बाद आग ने आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. देखते-ही-देखते चाय दुकान से सटे सैलून, आलू, मिठाई व फूल की दुकान सहित सात दुकान जल गयी. गैस सिलिंडर के ब्लास्ट होने की आवाज को सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लेकिन मुख्य चौक के आसपास पानी का साधन नहीं होने के कारण लोग बेबस दिखे. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सिकंदरा थाने को दी. इसके बाद सिकंदरा थाने से भेजे गये मिनी दमकल से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. बाद में जिला मुख्यालय से पहुंचे दो मिनी दमकल वाहन के सहयोग से आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया. हालांकि तब तक सात दुकानें जल गयी थी. लोगों ने बताया कि अगलगी में लगभग 10 लाख रुपये के नुकसान होने की आशंका है. आग लगने से चाय दुकानदार सुरेंद्र पंडित, चाय दुकान के सटे मेवालाल ठाकुर के सैलून, स्व गंगा भगत की आलू प्याज व चाट की दुकान, विजय गुप्ता की मिठाई दुकान, विजय केशरी की मिठाई दुकान, रंजीत माली की फूल दुकान एवं सिंटू बरनवाल की गुमटी पूरी तरह से जल गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है