झाझा. पुरानी बाजार मुहल्ला के नबाब रोड स्थित स्व रवि केशरी के मकान में किराये पर रह रही एक शिक्षिका के कमरे में बीते शनिवार रात को अचानक आग लग गयी. आग और धुआं देखने के बाद शिक्षिका नेहा कुमारी ने हो -हल्ला मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद मकान में रहने वाले व अन्य स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आगलगी की घटना में शिक्षिका के कमरे में रखा कपड़ा व अन्य चीज जल गया. 50 हजार रुपए से अधिक का नुकसान शिक्षिका को हुआ. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है