झाझा. सहायक विद्युत अभियंता विनोद नगर के निर्देश पर अवैध विद्युत उपयोग के खिलाफ मंगलवार को बिजली विभाग की टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की. जांच के दौरान चार लोगों को बिजली चोरी में लिप्त पाए जाने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. विभाग ने बताया कि इन उपभोक्ताओं द्वारा किए गए अवैध उपभोग से लाखों रुपये का राजस्व नुकसान हुआ है. एसडीओ नागर ने बताया कि पिपराडीह गांव निवासी सुनील साह लंबे समय से अवैध बिजली उपयोग कर रहा था. उस पर विभाग का बकाया भी दर्ज है. कुल मिलाकर उससे दो लाख पांच हजार 430 रुपये का राजस्व नुकसान हुआ है. वहीं, इसी गांव के चंदन चौधरी द्वारा अवैध कनेक्शन लेने से विभाग को 44 हजार 900 रुपये की क्षति हुई. इसी तरह चरघरा गांव के राजीव कुमार पर बिजली चोरी के मामले में चार लाख 46 हजार 700 रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जबकि सोहजना गांव निवासी अरुण यादव से विभाग को 20 हजार 777 रुपये का नुकसान हुआ है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि बिजली विभाग के लिखित आवेदन पर सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने कहा कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है और अवैध विद्युत उपयोग के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

