सोनो. प्रखंड के ढोंढ़री में शनिवार को विद्युत विभाग की टीम की छापेमारी में तीन घरों में अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करते पाया गया. लिहाजा तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. शनिवार को विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सोनो के कनीय विद्युत अभियंता प्रीतम राज ने छापेमारी टीम बनायी. टीम ने सबसे पहले ढोंढरी के नकुल ठाकुर के घर छापा मारा. इस घर में सहदेव ठाकुर के नाम से विद्युत कनेक्शन था जिस पर 11,925 रुपये बकाया था. यहां स्मार्ट मीटर से पहले एलटी मेन लाइन में अवैध टोका जोड़ कर बिजली की चोरी की जा रही थी. टीम बिरजू कुमार मंडल के घर पहुंची तो पाया गया कि बिजली कनेक्शन के बावजूद मीटर से तार छीलकर 0.078 किलोवाट बिजली चोरी की जा रही थी. जांच टीम जब राजेश मंडल के घर पहुंची तब मीटर से पूर्व ही तार से बिजली की चोरी की जा रही थी. तीनों ही जगह पर चोरी में उपयुक्त तार को जब्त कर लिया गया और तीनों पर जुर्माना तय करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी. जेई ने बताया कि जांच के दौरान आरोपियों ने टीम को धमकी दी कि अगर केस किया गया तो वे भी गलत आरोप में फंसा देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है