चंद्रमंडीह . चंद्रमंडीह थाना की पुलिस ने चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर मंगलवार देर शाम को सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने बासुकीटांड़ चौक और माधोपुर बाजार के समीप वाहन जांच अभियान चलाकर यातायात नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की. पुलिस ने मुख्य रूप से उन चालकों से जुर्माना वसूला जो बिना हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग और बिना सीट बेल्ट के वाहन चला रहे थे. जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों से मौके पर ही कुल 19 हजार पांच सौ रुपये बतौर जुर्माना राशि के रूप में वसूली गयी. जांच अभियान का नेतृत्व अवर निरीक्षक नंदन कुमार कर रहे थे. जबकि उनके साथ चंद्रमंडीह थाना के सशस्त्र बल के जवान भी मुस्तैदी से तैनात थे. थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा के मद्देनजर जांच अभियान चलाया गया. इस तरह का जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि यातायात नियमों के उल्लंघन पर रोक लगाई जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

