खैरा. थाना क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत के तिलकपुर गांव निवासी सोनू कुमार पिता मुकेश यादव ने खैरा थाना में एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि मैं जमुई में रहकर पढ़ाई करता हूं. दिनांक 23 फरवरी को गांव के गोतिया विपिन यादव के पिता का श्राद्ध कार्यक्रम में भोज खाने के लिए आए थे एवं भोज खाकर अपने मित्र नीतीश कुमार के साथ मोटरसाइकिल से वापस जमुई जा रहे थे. करीब 10 बजे रात्रि में खैरा मिरचा मुख्य मार्ग पर स्थित पूर्णा खैरा दुर्गा मंदिर के निकट जैसे ही पहुंचा. तभी एक पिकअप भान मेरे मोटरसाइकिल के सामने खड़ा कर दिया तो मैं दूसरे रास्ते से अपना मोटरसाइकिल से जाने लगे तो चार लोग मेरे गांव के बगल के ही मुझे जान मारे की नीयत से लोहे के रड से मेरे साथ मारपीट करने लगा. मारपीट में मैं वहीं जमीन पर गिर पड़ा और मेरे गले से सोने का चेन एवं 15 सौ रुपए छीन लिया. मुझे नीतीश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में भर्ती कराया जहां मेरी प्राथमिक उपचार की गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है