झाझा. थानाक्षेत्र के बाराजोर गांव में गुरुवार अपराह्न छोटे-छोटे बच्चों के बीच हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सभी घायलों को परिजन द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. एक पक्ष से घायल की पहचान शहिदा खातून और उसकी बेटी सकीना खातून के रूप में हुई है. जबकि दूसरे पक्ष से घायल की पहचान मो इरशाद, उसकी पत्नी नफीसा खातून, भाभी लाडली खातून, बहन तरुनुम खातून, पुत्र अय्यान अंसारी के रूप में हुई है. एक पक्ष से घायल शहिदा खातून की बहु समीना खातून ने बताया कि मेरे घर के बच्चे को मो इरशाद के बच्चे ने गाली-गलौज कर मारने लगा. जब मेरी सास उस बच्चे के परिजनों को बोलने के लिए गई तो इरशाद, मकसूद, छोटी सहित अन्य 4-5 लोगों ने मारपीट कर धक्का दे दिया. जिससे मेरी सास का हाथ टूट गया. जब मेरी ननद बीच-बचाव की कोशिश किया तो उसके साथ भी उनलोगों ने मारपीट कर टांगी से वार कर घायल कर दिया. दूसरे पक्ष से घायल मो इरशाद ने बताया कि फारूक की बेटी ने मेरे बेटे अय्यान को मार रहा था. शिकायत करने पर फारूक और उसके घर के अन्य लोग जबरन मेरे घर में घुसकर घर के सभी सदस्यों को लाठी-डंडा से मारने लगा. घटना की सूचना थाना को दी गई. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन मिला है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है