प्रतिनिधि, झाझा थाना क्षेत्र के बाबूबांक मुहल्ले में दीवार पर लगी पाइप हटाने के विवाद में हुई मारपीट हुई. इसे लेकर रोहित रजक ने थाने में आवेदन दिया है. दिये आवेदन में उन्होंने बताया कि चचेरा भाई रामविलास रजक उर्फ रिंकू ने मेरे मकान से सटी दीवार में कील ठोक रहा था. मना किया तो रिंकू और उसका भाई अभिषेक रजक उर्फ बिट्टू मुझे और मेरे भाई के साथ मारपीट की. चार माह पूर्व उक्त लोगों ने मेरी दीवार से सट कर पाइप लगा दिया. मना करने के बाद भी पाइप नहीं हटाया. उसी बात को लेकर उक्त दोनों भाई रंजिश रखे हुए था और मारपीट की. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

