जमुई. सदर थाना क्षेत्र के हरला गांव में बीते शनिवार की देर शाम होली पर्व के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में एक पक्ष से चार तथा दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति घायल हो गये. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी 112 नंबर की पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद 112 नंबर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को चिकित्सक ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. जबकि अन्य का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. एक पक्ष से घायलों में दामोदर मंडल और उनकी पत्नी रंजना देवी, पुत्री गुड़िया कुमारी तथा भतीजा रवि कुमार शामिल है. जबकि दूसरे पक्ष से प्रदीप पासवान घायल है. बताया जाता है कि छोटू पासवान, रणबीर कुमार, प्रदीप पासवान सहित अन्य लोगों द्वारा डीजे पर अश्लील गाना बजाया जा रहा था. रवि कुमार ने अश्लील गाना बजाने से मना किया तो छोटू पासवान और रणबीर कुमार रवि कुमार के साथ मारपीट करने लगा. बीच-बचाव करने पहुंचे दामोदर मंडल सहित अन्य लोगों को भी उक्त लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. दोनों पक्ष द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना को सूचना दी गयी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पटना रेफर हुए प्रदीप पासवान की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है