लक्ष्मीपुर. बीते मंगलवार संध्या गश्ती के दौरान पुलिस हंगामा कर रहे दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के नज़ारी गांव निवासी बिनोद चौधरी पिता स्व सीताराम चौधरी, जितेंद्र चौधरी पिता बिनोद चौधरी है. दोनों रिश्ते में बाप-बेटा है. दोनों शराब पीकर आपस में झगड़ा कर रहा था. इसे लेकर डायल 112 नंबर की पुलिस को इसकी सूचना मिली थी. सूचना पाते ही पुलिस वहां पहुंची और दोनों आपस में झगड़ा करते देख हिरासत में लेकर थाना लायी. जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि होने पर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

