प्रखंड स्तरीय शारदीय खरीफ कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रतिनिधि, अलीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में मंगलवार को शारदीय खरीफ महाभियान 2025-26 के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ अभिषेक भारती, प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, प्रशिक्षु नेहा कुमारी एवं सीतेश रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की. कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आये किसान एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस अवसर पर खरीफ मौसम में कृषि विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी किसानों को दी गयी. प्रशिक्षुओं ने जलवायु अनुकूल कृषि पद्धतियों, प्राकृतिक एवं जैविक खेती के महत्व पर प्रकाश डाला गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने किसानों को सरकार की ओर से संचालित योजनाओं जैसे बीज वितरण, उर्वरक, पौध संरक्षण, कृषि यंत्रों पर सब्सिडी आदि की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही कृषि अभियंत्रण शाखा की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 में उपलब्ध करायी जा रही यंत्रों पर अनुदान की जानकारी भी साझा की गयी. कार्यक्रम में जीविका कर्मी, तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार समेत बड़ी संख्या में प्रगतिशील किसान उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को आधुनिक तकनीकों एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है