गिद्धौर . प्रखंड क्षेत्र के पतसंडा, गुड़ियापुर, सेवा, पूर्वी गुगुलडीह एवं केवाल गांव के दर्जनों किसान पिछले दस दिनों से किसान भवन का चक्कर लगा रहे हैं. गुरुवार को किसानों ने आरोप लगाया है कि अनुदानित बीज के वितरण में धांधली और अनावश्यक देरी की जा रही है. किसानों ने बताया कि रबी फसल की बुआई के लिए सरकार द्वारा अनुदानित गेंहू, चना, मसूर और सरसों के बीज की आवश्यकता को लेकर किसान कई दिनों से इंतजार में हैं, लेकिन उन्हें अभी तक बीज उपलब्ध नहीं कराया गया है. किसान बिनोद यादव, सावित्री देवी, उर्मिला देवी, पंकज यादव, राम जी यादव सहित कई किसानों ने बताया कि वे पिछले एक महीने से रोज किसान भवन का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन आज तक सरकार द्वारा आवंटित बीज उन्हें नहीं मिल पा रहा है. कई किसानों ने कहा कि उनका ओटीपी नहीं आ रहा है, जबकि कुछ किसानों ने बताया कि ओटीपी आने के बाद भी दस दिनों से बीज नहीं दिया जा रहा है. किसानों का आरोप है कि बिचौलियों के माध्यम से कुछ चुनिंदा किसानों को बीज दिया गया, जबकि बाकी जरूरतमंद किसानों को लौटा दिया जाता है. किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि अविलंब बीज उपलब्ध नहीं कराया गया तो वे प्रखंड स्तर पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हो जाएंगे. बीएओ रामाधार चौधरी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मैं छुट्टी पर था. किसानों को बीज क्यों नहीं मिल पा रहा है, इसकी जांच कर उन्हें शीघ्र बीज उपलब्ध कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

