चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत बिचकोड़वा थाना क्षेत्र के नारगी गांव निवासी 40 वर्षीय शंकर राय पिता संतु राय की मौत विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ जाने से हो गयी. स्वजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह शंकर खेत में पटवन के लिए बहियार में मोटर चलाने गया था. मोटर में तार जोड़ने के क्रम में वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर जख्मी हो गया. काफी देर तक विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में रह जाने के कारण उसकी मौत हो गयी. इधर घटना के बाद एक ग्रामीण की नजर नीचे पड़े शंकर पर पड़ी. इसके बाद उसने घटना की जानकारी घरवालों को दी. जब तक स्वजन व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
चंद्रमंडीह. नारगी गांव निवासी शंकर राय की मौत के बाद से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 35 वर्षीय पत्नी उषा देवी बार-बार पति के शव से लिपट कर दहाड़ मारकर रो रही थी. वहीं मां अपने बेटे के शव को देखते ही बेसुध हो गयी, जबकि पिता संतु राय अपने सामने जवान बेटे के शव को देखकर फफक-फफक कर रो रहे थे. 18 वर्षीय पुत्र राकेश व 15 वर्षीय पुत्री जूली भी पिता की मौत के बाद दहाड़ मारकर रो रही थी. ग्रामीणों ने बताया कि शंकर काफी मेहनती था. खेती-बारी कर वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था. ऐसे में उसकी मौत से परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है. वहीं उसकी मौत के बाद से नारगी गांव में मातम पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है