जमुई . परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार से परिवार नियोजन सेवा पखवारा का शुभारंभ किया जायेगा जो आगामी 12 दिसंबर तक चलेगा. सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष परिवार नियोजन सेवा पखवारा मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन न केवल जनसंख्या नियंत्रण का साधन है, बल्कि यह महिलाओं के स्वास्थ्य, बच्चों के पोषण व पूरे परिवार की समृद्धि में अहम भूमिका निभाता है. उन्होंने बताया कि “परिवार नियोजन की जिम्मेदारी केवल महिलाओं की नहीं है, बल्कि इसमें पुरुषों की भी है. जब पति-पत्नी दोनों जागरूक होते हैं, तभी एक स्वस्थ और खुशहाल परिवार का निर्माण संभव होता है. सीएस डॉ किशोर ने बताया कि परिवार नियोजन सेवा पखवारा के अंतर्गत जिले के दस प्रखंडों एवं जिला अस्पताल में कुल 1270 महिला बंध्याकरण और 120 पुरुष नसबंदी के लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके अतिरिक्त पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी, अंतरा एवं अन्य गर्भनिरोधक साधनों के लिए निर्धारित लक्ष्य तय किए गए हैं. सीएस ने बताया कि परिवार नियोजन सेवा पखवारा के दौरान जिले भर के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों जैसे जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल, प्राथमिक एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तथा आरोग्य दिवस स्थलों पर परिवार नियोजन की सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

