प्रतिनिधि, झाझा ई-शिक्षा पोर्टल पर शिक्षकों की उपस्थिति में विषंगतियां पाये जाने पर झाझा व गिद्धौर से कुल 13 शिक्षक- शिक्षिकाओं से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा ने दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. शिक्षकों से मांगे गये स्पष्टीकरण में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने यह बताया कि डीईओ के आदेशानुसार ई- शिक्षा पोर्टल पर शिक्षकों की उपस्थिति की रेंडम जांच की गयी, तो शिक्षकों की उपस्थिति में विषंगतियां पायी गयी. झाझा प्रखंड के नप्रावि चौकीजोर के शंभू यादव, तरुणा कुमारी, नप्रावि तारखंजरी के अंकिता आनंद, कपिलदेव रजक, सरिता कुमारी, उम विद्यालय तिलवरिया के अनिल कुमार रजक, शर्मिला देवी, उम विद्यालय पन्ना के आशीष कुमार, प्राथमिक विद्यालय सुगवाउडान के रामानंद कुमार हैं, जबकि गिद्धौर प्रखंड में स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय धोबघट की पुष्पा गुप्ता, उम विद्यालय महुलीगढ़ के चंद्र प्रभा, प्रियंका कुमारी, मध्य विद्यालय सेवा की रशिम कुमारी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है