जमुई . विश्व बाल दिवस (17 से 20 नवंबर) के उपलक्ष्य में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जमुई में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम हुआ. संगीत, स्लोगन प्रस्तुति व बालिकाओं से संवाद के माध्यम से छात्राओं को सशक्त बनाने व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने की पहल की गयी. यह कार्यक्रम महिला व बाल विकास निगम, बिहार के निर्देश व जिला पदाधिकारी, जमुई के आदेशानुसार आयोजित हुआ. बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और अपनी कला व प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का संदेश दिया. कार्यक्रम में उपस्थित डॉ अनुजा कुमारी (डीपीएम डब्लुसीडीसी) तथा सीडीपीओ आभा कुमारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लड़कियों की शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने छात्राओं के अनुशासन, उत्साह और सक्रिय भागीदारी की प्रशंसा की तथा उन्हें भविष्य में प्रदेश और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया. विद्यालय की शिक्षिकाओं ने कहा कि ऐसे आयोजन बालिकाओं के शारीरिक, मानसिक और व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. इससे बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और अभिव्यक्ति की प्रतिभा का विकास होता है. कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुस्तकें और स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सीडीपीओ कार्यालय के कर्मी, जिला मिशन समन्वयक मुकेश कुमार, केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ विकास कुमार और लेखा सहायक प्रताप सिंह सहित कई अधिकारी एवं विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

