बाइक सवार की हालत गंभीर, पटना रेफर, सोनो-खैरा मार्ग के बलथर पुल पर हुई दुर्घटना सोनो. एनएच 333 सोनो-खैरा मुख्य मार्ग के बलथर पुल पर शुक्रवार की सुबह एक बाइक और मैजिक वाहन की आमने-सामने टक्कर में जहां मैजिक वाहन पलट गया और बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इसमें बाइक सवार समेत आठ लोग घायल हो गये. घायल बाइक सवार केवाली गांव निवासी सरोज सिंह के पुत्र सत्यम कुमार (19) है. घायल सत्यम की हालत गंभीर है. उसे सदर अस्पताल जमुई से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. वहीं मैजिक वाहन में सवार सभी लोग खैरा थानाक्षेत्र के मांगोबंदर गांव के एक ही परिवार के हैं. मैजिक सवार घायलों में लवली कुमारी (29), मंजू देवी (50), सोहम कुमार (5), पिंकी देवी (35), अंजू देवी (60), मीरा देवी (62) और बृजबाला देवी (62) के रूप में हुई है. ये सभी लोग लव सिंह के पुत्र श्रेयांश और सोहम के मुंडन संस्कार में शामिल होने बटिया झुमराज स्थान जा रहे थे. इसी दौरान बलथर पुल पर सामने से आ रही सत्यम की बाइक से मैजिक की टक्कर हो गई. सत्यम की गंभीर स्थिति को देख उसे पटना रेफर कर दिया गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

