झाझा. पटना स्थित बापू सभागार में शिक्षा सेवक संघ के बैनर तले शिक्षा सेवकों के लिए होने वाले भीम संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए झाझा से दर्जनों शिक्षा सेवक बीते शनिवार की देर संध्या को रवाना हुए. शिक्षा सेवक महेंद्र राम, पिंटू रजक किशोरी रजक समेत कई लोगों ने बताया कि भीम संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होकर बिहार के शिक्षा सेवकों को संबोधित करेंगे. इस दौरान हमलोग अपनी समस्याएं भी मुख्यमंत्री के पास रखेंगे. ताकि हमलोगों का समायोजन विद्यालय में किया जा सके. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर हमलोग अपनी प्रत्येक बिंदुवार समस्या रखेंगे ताकि हमलोगों के साथ सौतेला व्यवहार ना हो. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है