जमुई . जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वावधान में बुधवार को नशामुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. डीएम ने अधिकारियों, कर्मचारियों और उपस्थित आम नागरिकों को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाते हुए कहा कि नशा न केवल व्यक्ति, बल्कि परिवार, समाज और राष्ट्र की प्रगति में बाधक है. जिलाधिकारी द्वारा दिलाई गई शपथ में युवाओं को समाज की शक्ति बताते हुए कहा गया कि बदलाव की शुरुआत स्वयं से होती है. इसलिए सभी को नशा मुक्त रहने एवं दूसरों को प्रेरित करने के लिए आगे आना चाहिए. इस दौरान बताया गया कि आम नागरिक भी ऑनलाइन माध्यम से नशा मुक्ति की शपथ लेकर प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए क्यूआर कोड स्कैन कर सीधे ऑनलाइन शपथ ली जा सकती है. डीएम ने जिलेवासियों से अधिक-से-अधिक संख्या में ऑनलाइन व ऑफलाइन शपथ लेकर नशामुक्त समाज निर्माण में योगदान देने की अपील की. उन्होंने कहा कि नशा किसी भी रूप में जीवन को विनाश की ओर ले जाती है. अतः सभी को जागरूक होकर स्वयं नशे से दूर रहने और समाज में इस बुराई के खिलाफ जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए. इस दौरान नशामुक्त भारत अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर नशा उन्मूलन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

