जमुई. बिहार विधान परिषद के कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है. उक्त जानकारी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र सह जिला पदाधिकारी श्री नवीन मंगलवार को समाहरणालय सभा कक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष व सचिव के साथ बैठक के दौरान दिया. उन्होंने बताया कि कोसी स्नातक क्षेत्र की प्रारूप निर्वाचक नामावली की प्रतियां सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी गयी हैं और निर्वाचन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की गयी है. निर्वाचक सूची के ड्राफ्ट का प्रकाशन 25 नवंबर 2025 को किया गया है. दावा-आपत्ति के लिए 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक तिथि निर्धारित की गयी है. प्राप्त सभी दावा व आपत्ति का निराकरण 25 दिसंबर तक कर दिया जायेगा. इसके बाद निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 30 दिसंबर 2025 को किया जायेगा. उन्होंने सभी संबंधित राजनीतिक दलों, स्नातक मतदाताओं व अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो समय सीमा के भीतर दावा कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

