जमुई. भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर रविवार को गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गंगरा गांव के महादलित टोले में कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता कुमार सुदर्शन सिंह ने बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री व मिठाई का वितरण किया और उन्हें बाबा साहब के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया. कुमार सुदर्शन ने बच्चों को कॉपी, कलम, चॉकलेट और मिठाई प्रदान करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा ही समाज को आगे बढ़ा सकती है. उन्होंने बाबा साहब के विचारों को दोहराते हुए कहा कि जो झुक सकता है, वो झुका भी सकता है. मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और बच्चे उपस्थित थे. सभी ने बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में भोला रविदास, अर्जुन रविदास, अनिल रविदास, अभय पासवान, बिक्रम पासवान, सुधांशु मंडल, किशोर मांझी और फिरंगी यादव समेत अन्य स्थानीय लोग भी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

