विधायक ने किया कई विद्यालय का निरीक्षण प्रबंध समिति गठन कर पंजी अप टू डेट करने व कैश बुक पंजी को भी संधारित करने का विधायक ने दिया निर्देश चकाई. विधायक सावित्री देवी ने प्लस टू परियोजना कन्या उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में पता चला कि प्रभारी अजय कुमार द्वारा बिना कैश बुक के कैश बुक पंजी और प्रबंध समिति के रजिस्टर का संचालन किया जा रहा है. जब विधायक ने प्रधानाध्यापक अजय कुमार से विद्यालय प्रबंध समिति का रजिस्टर और कैश बुक पंजी के रजिस्टर की मांग की तो प्रधानाध्यापक ने बताया कि आठ महीने से उन्हें यह दोनों रजिस्टर नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानाध्यापक मनोज मंडल द्वारा दोनों पंजी को रख लिया गया है. मांगने पर नहीं दिया जा रहा है. जिसकी सूचना उन्होंने वरीय पदाधिकारी को दी है. वहीं विधायक द्वारा मौके पर ही डीईओ दयाशंकर को दूरभाष पर बात कर मामले से अवगत कराया व इसकी जांच क़र प्रधानाध्यापक पर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया. विधायक ने वर्तमान प्रधानाध्यापक पर बिना कैश बुक पंजी के नाइट गार्ड को मानदेय भुगतान सहित अन्य मामले में बड़े पैमाने पर पैसे निकासी पर भी सवाल खड़ा करते हुए इसे अनियमितता करार दिया. इस दौरान विधायक काफी सख्त नजर आयी. उन्होंने कहा कि विद्यालय को विद्यालय रहने दीजिए राजनीति का अड्डा नहीं बनाइये. इस दौरान पूर्व प्रधानाध्यापक मनोज मंडल अवकाश में थे, जबकि तीन शिक्षिकाएं भी अवकाश पर थी. विद्यालय में 1024 छात्राओं में से मात्र 600 छात्राएं मौजूद थी. वहीं निरीक्षण में यह भी पता चला कि विद्यालय में विज्ञान और गणित विषय के शिक्षक नहीं है. इसके अलावे विद्यालय में पानी की समस्या, वर्ग कक्षा का अभाव, जर्जर कमरा, महीनों से कंप्यूटर खराब रहने की भी बात सामने आयी. वहीं नृत्य शिक्षिका जिज्ञासा उपाध्याय ने कमरे के अभाव में बच्चों को नृत्य नहीं सीखा पाने की पीड़ा से भी अवगत कराया. वहीं विधायक ने प्रधानाध्यापक को प्रबंध समिति गठन कर पंजी अप टू डेट करने तथा कैश बुक पंजी को भी संधारित करने का निर्देश दिया. इसके बाद विधायक ने कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय का भी निरीक्षण किया. कन्या मध्य विद्यालय में विद्यालय का भवन काफी जर्जर पाया गया जबकि कस्तूरबा विद्यालय में पानी की भारी समस्या का मामला सामने आया. जिस पर विधायक ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस दौरान राजद नेता विजय शंकर यादव, नकुल यादव , सिकंदर यादव, प्रवीण चंद्र, गोपाल गुप्ता, देवी यादव सहित दर्जनों लोग साथ चल रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

