जमुई. शनिवार देर शाम डीएम श्री नवीन कुमार सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. डीएम को अचानक अस्पताल में देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. जानकारी देते हुए डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि इस दौरान डीएम ने अस्पताल स्थित सभी विभागों का गहन निरीक्षण किया और व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. निरीक्षण की शुरुआत अस्पताल परिसर में लगे डिजिटल डिस्प्ले से हुई, जहां उन्होंने ड्यूटी रोस्टर की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने दवा काउंटर, रजिस्ट्रेशन काउंटर, पैथोलॉजी लैब, जनरल और नेत्र ओपीडी, इमरजेंसी कक्ष, पुरुष एवं महिला वार्ड, माइनर ओटी, एसएनसीयू समेत सभी प्रमुख इकाइयों का भौतिक निरीक्षण किया. डीएम ने रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहुंचकर मरीजों और कर्मियों से सीधे संवाद किया. चिकित्सकों की उपस्थिति व मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सेवा का जायजा लेते हुए उन्होंने अस्पताल प्रशासन को दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने और बेहतर रख-रखाव की व्यवस्था बनाने को कहा. इस दौरान जिला पदाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि सभी डॉक्टर समय पर ड्यूटी पर उपस्थित रहें. सभी जरूरी दवा अस्पताल में उपलब्ध रहें ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, कर्मियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित हो और मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाये. इस दौरान अपर समाहर्ता (राजस्व), सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी व अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

