जमुई . समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी श्री नवीन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ न्यायालय से जुड़े लंबित मामलों और जन शिकायतों के निष्पादन पर विशेष चर्चा की गयी. जिलाधिकारी ने माननीय उच्च न्यायालय में लंबित वादों की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि एमजेसी में लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने कहा कि न्यायालय से संबंधित मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी. इसके अलावा बैठक में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त जन शिकायतों के निष्पादन की स्थिति की भी समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया, ताकि आम जनता को राहत मिल सके. बैठक में उप विकास आयुक्त सुभाषचंद्र मंडल, अपर समाहर्ता रविकांत सिन्हा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बाल मुकुंद प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सौरव कुमार, डीसीएलआर सुजीत कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री विनोद प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता नागमणि वर्मा, सिविल सर्जन समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. जिलाधिकारी ने बैठक के अंत में सभी पदाधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए जिले के विकास कार्यों और जनहित से जुड़े मामलों में गति लाने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

