लक्ष्मीपुर. बिहार सरकार ने भूमि सुधार को लेकर एक अभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा. इस अभियान को सफल बनाने को लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में एक बैठक सीओ रविकांत के अध्यक्षता में की गयी. बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था. सीओ रविकांत ने कहा कि इस राजस्व महा अभियान में ऑनलाइन जमाबंदी में सुधार किया जायेगा. जिसमें ऑनलाइन छुटी हुई जमाबंदी, छूटे हुए नाम खाता खसरा, रकवा, पूर्वजों जिनकी मृत्यु हो गई है उनके आश्रित के नाम पर जमाबंदी कायम करना, आपसी बंटवारे के सहमति के बाद उनके नाम से जमाबंदी कायम करना शामिल है. प्रथम शिविर के लिए तिथि का निर्धारण कर दिया गया है. जो रैयत इस में आवेदन अपना नहीं जमा कर पाये उसके लिए फिर से एक सप्ताह के अंतराल में शिविर का आयोजन किया जायेगा. प्रथम शिविर हरला पंचायत में 21 अगस्त को आनंदपुर में 27 अगस्त, नाजारी में 02 सितंबर, मटिया 20 सितंबर, गौरा 25 अगस्त, काकानचौर 08 सितंबर, मोहनपुर 14 सितंबर, खिलार 20 सितंबर, मड़ैया, चिनबेरिया पंचायत में 30 अगस्त, दिग्घी 14 सितंबर, काला पंचायत में 09 सितम्बर तथा पीडरौन पंचायत में 20 सितंबर को शिविर का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग के साथ साथ लोगों को इसके बारे में एक आम सभा बुलाकर जानकारी उपलब्ध कराए. बैठक में सीओ रविकांत के अलावे राजस्व अधिकारी चाहत कुमारी, मुखिया बलराम सिंह, रणधीर यादव, समिति सदस्य शैलेन्द्र यादव मुखिया प्रतिनिधि पिंटू यादव, प्रदीप यादव के सहित कई सरपंच आदि उपस्थित थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

