22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

एससी- एसटी विकास शिविर को लेकर की गयी चर्चा

प्रखंड क्षेत्र के एससी/एसटी बहुल क्षेत्र में आगामी 19 अप्रैल से लगने वाले अनुसूचित जाति/ जनजाति विकास शिविर की सफलता को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ सुनील कुमार के निर्देश पर एएनएम, आशा फैसिलिलेटर, आशाकर्मी, ममता के बीच बैठक की गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के एससी/एसटी बहुल क्षेत्र में आगामी 19 अप्रैल से लगने वाले अनुसूचित जाति/ जनजाति विकास शिविर की सफलता को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ सुनील कुमार के निर्देश पर एएनएम, आशा फैसिलिलेटर, आशाकर्मी, ममता के बीच बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने किया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ सिंह ने कहा कि 19 अप्रैल से सूक्ष्म कार्ययोजना के अनुसार अनुसूचित जाति/ जनजाति विकास शिविर लगाया जायेगा. उन्होंने एएनएम, आशा फैसिलिलेटर, आशाकर्मी, ममता को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त शिविर में अनुसूचित जाति/ जनजाति का स्वास्थ्य जांच, अनुसूचित जाति/ जनजाति के महिलाओं व बच्चों का एएनसी जांच एवं टीकाकरण, अनुसूचित जाति/ जनजाति के लोगों का आयुष्मान कार्ड व आभाकार्ड का निर्माण, अनुसूचित जाति/ जनजाति लाभुकों का स्किल एनीमिया की जांच आदि करना है. उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में अनुसूचित जाति/ जनजाति की पहचान कर उसका सूची तैयार करें. जागरूकता अभियान चलाते हुए उन्हें शिविर में आने के लिए प्रेरित करें. इसके अलावे शिविर में उनलोगों का शत प्रतिशत जांच, टीकाकरण का कार्य भी करें. बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह, अस्पताल प्रबंधक नवनीत कुमार के अलावा कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel