12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहरी विकास की 49 नयी योजनाओं पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत जिला संचालन समिति की अहम बैठक गुरुवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित की गयी.

जमुई. मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत जिला संचालन समिति की अहम बैठक गुरुवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सह जमुई जिला प्रभारी मंत्री रत्नेश सादा ने की. बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए चयनित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई. साथ ही वर्ष 2025-26 में शहरी विकास के द्वितीय चरण हेतु प्रस्तावित 49 योजनाओं की प्राथमिकता सूची पर गंभीरतापूर्वक चर्चा हुई. इन योजनाओं में नगर परिषद जमुई की 20, नगर परिषद झाझा की 06 तथा नगर पंचायत सिकंदरा की 23 योजनाएं शामिल हैं. प्रस्तावित योजनाओं में सड़क निर्माण, नाला निर्माण, पार्किंग स्थल, स्ट्रीट लाइट, हाई मास्ट लाइट, घाट निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं. प्रभारी मंत्री श्री सादा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत नगर क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं का सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त प्राथमिकता सूची के आधार पर योजनाओं का प्राक्कलन शीघ्र तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति हेतु भेजा जाए. स्वीकृति के उपरांत निविदा प्रक्रिया बुडको के माध्यम से की जाएगी. बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी ने योजना को नगर क्षेत्र के विकास के लिए अत्यंत प्रभावी बताया. उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर योजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन की अपील की. बैठक में झाझा विधानसभा के विधायक दामोदर रावत, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, नगर परिषद जमुई की कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. प्रियंका गुप्ता, नगर परिषद झाझा के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ जनार्दन प्रसाद वर्मा, नगर पंचायत सिकंदरा की कार्यपालक पदाधिकारी अनिशा कुमारी, बुडको के परियोजना निदेशक सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel