17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी के खास मेहमान होंगे दिनेश व सुलेखा

दिनेश के गांव में खुशी का माहौल

बरहट. दिल्ली में लालकिला पर 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगें. इस समारोह में बरहट प्रखंड के सलैया गांव निवासी दिनेश कुमार यादव व उनकी पत्नी सुलेखा देवी को विशेष मेहमान के तौर पर शामिल होंगे. कार्यक्रम में नाम चयन होने पर दिनेश के गांव में खुशी का माहौल है. वहीं दिनेश अब दिल्ली जाने की तैयारी में लगे हुए हैं और गांव वाले उन्हें शुभकामना भी दे रहे हैं. जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडेय ने बताया कि आकांक्षी प्रखंड के तहत दिनेश कुमार यादव और उनकी पत्नी को खास मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि नीति आयोग के द्वारा आकांक्षी प्रखंड संपूर्णता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंड के सभी पंचायत में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, बाल विकास का लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करने के लिए 30 सितंबर तक लक्ष्य है. अभियान के तहत तीन माह के समस्त गर्भवती माताओं को प्रसव पूर्व देखभाल की व्यवस्था किया जाना है. सभी बच्चों का टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, स्कूलों में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना, उन्नत कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड वितरित करना है. निर्धारित लक्ष्य को संपूर्णता के साथ पूर्ण कर विकसित भारत के संकल्प को पूरा किया जाना है. इस अभियान को बल देने में दिनेश व उनकी पत्नी के द्वारा बेहतरीन काम काम किया जा रहा है. संपूर्णता अभियान का लाभ लेकर दंपति के द्वारा प्रखंड में विशेष प्रचार-प्रसार कर रहे हैं तथा लोगों को जागरूक कर इस अभियान का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इधर दिनेश कुमार यादव ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि बहुत खुशी हो रही है कि हमें प्रधानमंत्री को सामने से देखने और सुनने का मौका मिलेगा तथा समाज के हित में काम करने के लिए साहस मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें