22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर-घर जाकर महिलाओं से माई बहन मान योजना का भरवा रहे फॉर्म – कांग्रेस

महिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कांग्रेस भवन में शुक्रवार को माई बहिन मान योजना को लेकर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया.

जमुई . महिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कांग्रेस भवन में शुक्रवार को माई बहिन मान योजना को लेकर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह और महिला जिलाध्यक्ष देवी देवी ने की. इस मौके पर जिला कांग्रेस महिला के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक नीतू पासवान भी उपस्थित रही. कार्यक्रम में बताया गया कि कांग्रेस पार्टी अपने एजेंडे में महागठबंधन के एजेंडे को तय किया है. हमारे नेता ने कहा कि हर एक महिलाओं के खाते में सीधे 2500 रुपये सरकार बनने के बाद दिया जायेगा. जिस तरह से दिल्ली में 2008 में शीला दीक्षित का सरकार ने दिया था. जिस तरह से कर्नाटक में कांग्रेस का सरकार ने दिया. जिस तरह से झारखंड में महागठबंधन का सरकार 2500 रुपया दे रहा है. इस तरह से बिहार में हमारे सरकार बनने के बाद हर महिलाओं के खाते में सीधा 2500 रुपया दिया जायेगा. जिला के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक नीतू पासवान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं के लिए बहुत सारा स्कीम चला रही है. अभी जो हम लोगों के माई बहन योजना का कार्यक्रम चल रहा है, पूरा प्रदेश में हम लोग घर-घर जाकर महिलाओं का फॉर्म भर रहे हैं, उसमें मिस्ड कॉल भी है. उसमें लोग ऑनलाइन कर रहे हैं. जितने भी लोग ऑनलाइन करेंगे सबों के खाते में सीधा 2500 रुपया दिया जायेगा. कांग्रेस की तरफ से महिला सशक्तिकरण चल रहा है. हर घर झंडा घर-घर झंडा का कार्यक्रम चल रहा है. महिला कांग्रेस की तरफ से इसी के तहत हम लोग जमुई आये हैं और प्रत्येक पंचायत में जाकर हर महिला से मिल रहे हैं और माई-बहिन मान योजना का फॉर्म भरवा रहे हैं. कार्यक्रम में वार्ड पार्षद नाजिया खान, मीडिया प्रभारी मो जावेद, श्रीराम मांझी, नितेश्वर आजाद, जय मंगलम, रामदेव राम, जिला कांग्रेस के प्रधान महासचिव निवास सिंह, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष कुमार पुष्पराज और काफी संख्या में महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel