जमुई. सावन पूर्णिमा के अवसर पर पतेश्वरधाम मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. अहले सुबह से ही बाबा भोलेनाथ के दर्शनों के लिए कतार लग गयी. हर-हर महादेव और बोलबम के जयघोष से मंदिर परिसर गूंजता रहा. श्रद्धालु आंजन नदी में स्नान कर माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे थे. शांतिपूर्ण पूजा-अर्चना के लिए समिति के सदस्य पूरी तरह सक्रिय रहे, वहीं सुरक्षा को लेकर मलयपुर थाना पुलिस मुस्तैद रही. महिला पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं को कतारबद्ध होकर पूजा करने के लिए प्रेरित करती रहीं. क्षत्रिय सभा के सदस्यों ने श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद और शरबत का वितरण किया. सुरक्षा में तैनात जवान नदी के तेज बहाव की ओर जाने से लोगों को रोकते देखे गए. पंडित राजीव पांडेय के अनुसार, दिनभर में लगभग 5 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया. देर शाम तक पूजा का सिलसिला जारी रहा.
चौहानडीह में जारी महाआरती का विधिवत समापन
खैरा. गोपालपुर पंचायत के चौहानडीह गांव स्थित शिवालय प्रांगण में श्रावण मास में लगातार आयोजित हो रही महा आरती का समापन शनिवार को श्रावण पूर्णिमा के दिन विधि विधान के साथ किया गया. नवनिर्मित मंदिर में राम, लखन, जानकी और रुद्रावतार हनुमान की आरती श्रावण के पहले दिन से शुरू होकर पूर्णिमा को संपन्न हुई. गांव के ग्रामीण और अधिकांश महिलाएं प्रतिदिन इस अनुष्ठान में भाग लेती थीं. आरती के बाद प्रत्येक दिन प्रसाद का वितरण किया जाता था. महा आरती में निर्धारित समय होते ही पूरे ग्रामीण कार्य स्थल पर पहुंच जाते थे. भक्ति और श्रद्धा से ओत-प्रोत इस माहभर चले कार्यक्रम ने पूरे गांव में धार्मिक माहौल बना दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

