10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली के बाद बाबा झुमराज मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

बटिया स्थित बाबा झुमराज मंदिर में सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ गयी. दरअसल, होली खत्म होते ही पूजा के लिए और मांसाहार प्रसाद खाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गयी.

सोनो. बटिया स्थित बाबा झुमराज मंदिर में सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ गयी. दरअसल, होली खत्म होते ही पूजा के लिए और मांसाहार प्रसाद खाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गयी. भीड़ को नियंत्रित करने और विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल के साथ समिति सदस्य भी सक्रिय रहे. सोमवार को बड़ी संख्या में बकरे की बलि पूजा हुई. भीड़ के दौरान लोगों को थोड़ी परेशानी का भी सामना करना पड़ा. वाहनों के पार्किंग की सही व्यवस्था न रहने के कारण सड़क किनारे सैकड़ों वाहन लगने से मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही. सप्ताह के तीन दिन यहां भारी भीड़ रहती है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु बिहार व झारखंड के अलावे अन्य जगहों से यहां पहुंचते है. भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि व्यवस्था कम पड़ने लगता है. लोगों का बाबा झुमराज में अगाध विश्वास है. धार्मिक न्यास परिषद पटना से निबंधित उक्त मंदिर के व्यवस्था की देख रख मंदिर प्रबंधन समिति के लोगों द्वारा की जाती है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समिति द्वारा कई तरह के कार्य किए गए है और कई कार्य चल रहे है. फिर भी कभी कभी इतनी भीड़ हो जाती है जिसके आगे ये सुविधाएं कम पड़ जाती है. हज़ार लोगों का आगमन व सैकड़ों वाहनों की पार्किंग से कभी-कभी विकट समस्या पैदा होती रही है. सड़क जाम की स्थिति बन जाती है और वाहनों को मुख्य सड़क से गुजरने में कठिनाई होती है. हालांकि भीड़ को देखते हुए सोमवार को पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद के निर्देश पर एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार के नेतृत्व में बटिया थानाध्यक्ष सुजाता कुमारी, एसआई रामप्रकाश राम, एसआई मंगल कुमार महतों पुलिस जवानों के साथ भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे रहे. पुलिस लाइन से महिला व पुरुष पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. साथ में कमिटी के सदस्य भी भीड़ को नियंत्रित करने में सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel