32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लालू यादव शेष पांच बेटियों को कब देते हैं टिकट, ये तो बताएं : उपमुख्यमंत्री

दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल का लिया जायजा, दिये निर्देश

खैरा/जमुई. चार अप्रैल को जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के बल्लोपुर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर तैयारी आखिरी चरण में पहुंच गयी है. एक तरफ जहां पीएम के कार्यक्रम को लेकर जर्मन हैंगर टेंट बनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ हेलीपैड का निर्माण कार्य भी जोरों पर है. सभा स्थल को तैयार करने में सैकड़ों मजदूर दिन-रात एक कर काम करने में लगे हुए हैं. मंगलवार को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा तथा उपमुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सभा स्थल का जायजा लिया. इस दौरान दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा स्थल के साथ-साथ उनके आगमन के लिए बन रहे हेलीपैड, मंच, बैरिकेडिंग इत्यादि का भी जायजा लिया. वहां काम कर रहे लोगों को कई तरह के दिशा निर्देश भी दिये. गौरतलब है कि चार अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बल्लोपुर से बिहार में अपने चुनावी सफर की शुरुआत करेंगे. चार अप्रैल को सुबह 10:00 से प्रधानमंत्री की सभा होनी है, इसे लेकर निर्माण कार्य भी किया जा रहा है. प्रधानमंत्री एयरफोर्स के विशेष विमान से देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर के द्वारा वे कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे. इसे लेकर तैयारी जोरों शोरों से की जा रही है. सभा स्थल के समीप तीन हेलीपैड बनाये गये हैं, जहां बुधवार को हेलीकॉप्टर उतारने का पूर्वाभ्यास किया जाएगा. वहीं एसपीजी और प्रधानमंत्री सुरक्षा के जवानों के द्वारा पूरे सभा स्थल और इसके आसपास सुरक्षा की जांच की जा रही है, पूरे इलाके की बैरिकेडिंग कर दी गयी है. पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के भी चाक चौबंद इंतजामा किये गये हैं. पीएम के कार्यक्रम के दौरान एडीजी, आइजी, एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर रैंक के कई पुलिस पदाधिकारियों को लगाया जायेगा. इसके साथ ही बड़ी संख्या में सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर तथा पुलिस जवानों को भी नियुक्त किया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर हो रही तैयारी का जायजा लेने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा व उपमुख्यमंत्री सह बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी जमुई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पहले भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी के साथ बैठक कर तैयारी का जायजा लिया. इसके उपरांत पदाधिकारी बल्लोपुर गये, जहां उन्होंने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को सारण से टिकट दिये जाने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि लालू जी अब तक अपनी दो बेटी और दो बेटों को टिकट दे चुके हैं तथा उन्हें राजनीति में ला चुके हैं. अब इस बात का इंतजार है कि वे अपनी शेष पांच बेटियों को कब टिकट देते हैं, लालू यादव को यह भी बता देना चाहिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की सभी 40 सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही उम्मीदवार हैं, और इस बार भाजपा 400 पार की तैयारी में है. माफिया मुख्तार अंसारी को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधी कभी मसीहा नहीं हो सकता है, उन्होंने कहा कि अपराधी व भ्रष्टाचारियों को कभी बख्शा नहीं जा सकता. इस दौरान सांसद चिराग पासवान, मंत्री सुमित कुमार सिंह, विधायक श्रेयसी सिंह भी मौजूद रहे. जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें