11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौरा स्वास्थ्य उपकेंद्र में कार्यरत कर्मी का वेतन बंद कर होगी विभागीय कार्रवाई: डीएम

स्वास्थ्य केंद्र में ताला बंद देखकर सीएस को स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन बंद कर विभागीय कार्रवाई का दिया आदेश

गिद्धौर. डीएम राकेश कुमार ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकाें का दौरा कर पेयजल समेत अन्य व्यवस्था का जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने मौरा गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी जायजा लिया. स्वास्थ्य उपकेंद्र मौरा में ताला बंद देखकर डीएम राकेश कुमार ने सीएस डा कुमार महेंद्र प्रताप से इसपर कार्रवाई करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि देखिए सुदूर ग्रामीण इलाकों में आपके स्वास्थ्य विभाग का क्या हाल है. स्वास्थ्य कर्मी केंद्र में ताला बंद कर फरार हैं, स्वास्थ्य उपकेंद्र में डीएम की काफिला देखते ही आस-पास के ग्रामीण वहां आ गये और यहां कि स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. वार्ड सदस्य संजय सिंह, रामोतार सिंह, त्रिपुरारी राम, विशेश्वर राम, राधे यादव, जागो यादव, सुखदेव सिंह, संतोष सिंह समेत अन्य लोगों ने बताया कि इस स्वास्थ्य उपकेंद्र में अक्सर ताला ही लटका रहता है. क्षेत्र के लोगों को इससे कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए डीएम राकेश कुमार ने सीएस से उप स्वास्थ्य केंद्र मौरा के बंद रहने को लेकर 24 घंटे के अंदर कार्यालय में रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आगे से यह केंद्र सुचारू रूप से संचालित रहेगा और अगर नहीं चालू रहता है इसकी सूचना हमें देंगे. उन्होंने सीएस से कहा कि जिस स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी यहां लगायी गयी है, तत्काल उनका वेतन बंद कर उन पर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर मुझे सूचित करें. किसी भी हाल में ग्रामीण इलाकाें में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेपटरी नहीं होने दिया जायेगा, जाे भी सरकारी कर्मी कार्य में लापरवाही बरतेंगे, उन्हें दंड का भागी बनना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें