गिद्धौर. गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर वर्षों से जर्जर स्थिति में पड़े फुट ओवरब्रिज के मरम्मत कार्य में गति लाने के लिए मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशांत साईं सुंदरम ने गिद्धौर स्टेशन मास्टर अरुण कुमार को ज्ञापन सौंपा. फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशांत ने बताया कि क्षेत्र के रेल यात्रियों महिलाओं, बच्चे, बुजुर्ग और दिव्यांगजन इस असुविधा से विशेष रूप से यहां आवागमन प्रभावित हो रहा है. प्लेटफॉर्म के दोनों ओर सुगम आवागमन के अभाव में यात्रियों को रेलवे ट्रैक पार कर प्लेटफॉर्म बदलने को मजबूर होना पड़ता है. उन्होंने रेलवे प्रशासन से मरम्मत कार्य में गति लाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है