चकाई. जनसुराज पार्टी के नेता डॉ धर्मेंद्र सिन्हा ने डीएम से चकाई में ब्लड बैंक की स्थापना की मांग की है. उन्होंने बताया कि लगभग तीन लाख की आबादी वाला चकाई प्रखंड में ब्लड बैंक नहीं रहने से अक्सर मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, जबकि यहां से जिला मुख्यालय की दूरी 76 किलोमीटर एवं देवघर की दूरी 40 किलोमीटर है. ऐसे में जरूरतमंद मरीजों को ब्लड की आवश्यकता की पूर्ति के लिए इन स्थानों पर जाने में घंटों लग जाते हैं. उन्होंने कहा कि इस आवश्यक मांग सहित अन्य चार मांगों को लेकर उन्होंने पिछले 23 मई से 25 मई तक प्रखंड कार्यालय के सामने आमरण अनशन भी किया था, लेकिन स्थानीय प्रशासन के आश्वासन के बावजूद इस दिशा में कोई ठोस कदम नही उठाया गया. उन्होंने डीएम से आग्रह करते हुए कहा कि अगर उनके प्रयास से चकाई में ब्लड बैंक की स्थापना के साथ ब्लड कलेक्शन सेंटर की व्यवस्था हो जाती है तो चकाई वासियों को बड़ी राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

