जमुई. भीषण गर्मी व लगातार बढ़ते तापमान को देखते हुए बिहार अभिभावक महासंघ ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजकर सभी तरह के स्कूल जैसे प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों व कोचिंग संस्थानों में तत्काल गर्मी छुट्टी घोषित करने की मांग की. महासंघ के सदस्यों ने बताया कि वर्तमान में सुबह 9:00 बजे ही तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है. इससे विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर गंभीर असर पड़ रहा है. इस विकट परिस्थिति में कक्षाओं में शैक्षणिक गतिविधियां बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत हानिकारक सिद्ध हो सकती है. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 का हवाला देते हुए महासंघ ने आग्रह किया कि समय रहते राज्य सरकार आवश्यक कदम उठाते हुए सभी कोटि के शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाकर गर्मी की छुट्टी घोषित करें, जिससे किसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है