25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोपगुट ने बकरीद से पूर्व वेतन भुगतान की मांग की

बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट) की जिला स्तरीय बैठक सोमवार को जिलाध्यक्ष डीसी रजक की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग कार्यालय परिसर में की गयी.

जमुई. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट) की जिला स्तरीय बैठक सोमवार को जिलाध्यक्ष डीसी रजक की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग कार्यालय परिसर में की गयी. बैठक में जिले के विभिन्न विभागों से जुड़े कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए. बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि आगामी बकरीद पर्व को देखते हुए सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों से आग्रह किया जाता है कि 5 जून 2025 तक कर्मचारियों का वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाये ताकि मुस्लिम समाज के कर्मचारी गण त्योहार सम्मानपूर्वक ढंग से मना सके. बैठक में अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा करते हुए महासंघ गोपगुट के जिला सचिव अवधेश कुमार तांती ने बताया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) पारस कुमार द्वारा जिलाध्यक्ष के प्रति की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर महासंघ द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन पर त्वरित संज्ञान लिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने शिक्षक हित में सकारात्मक निर्णय लेते हुए मामले को सुलझाने की दिशा में पहल की है. महासंघ ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद व साधुवाद देती है. बैठक में जिला संरक्षक निरंजन कुमार, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, सुभाष कुमार सहित अन्य विभागों के कई कर्मचारी उपस्थित रहे. सभी ने संगठन की एकजुटता को सराहना किया और कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहने का संकल्प दोहराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel