सोनो . चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत छुछुनरिया पंचायत के पंजिया गांव में रविवार की रात विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मृतका की पहचान पंजिया निवासी गौतम कुमार साह की पत्नी खुशबू कुमारी (25) के रूप में हुई है. मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर खुशबू की हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका के दादा दिग्घी मोहनपुर के इंद्रदेव साह ने बताया कि रविवार देर शाम पड़ोसियों से मिली जानकारी के बाद हमलोग देर रात यहां पहुंचे तो खुशबू का शव कमरे में पड़ा था और शरीर पर चोट के निशान दिख रहे थे. इससे लगता है कि उसके साथ मारपीट हुई थी. परिजनों का आरोप है कि रविवार को पति-पत्नी में विवाद के बाद पति, सास और ससुर ने मिलकर पिटाई कर खुशबू की हत्या कर दी. मृतका के बेटे ने बताया कि पापा ने मम्मी को दुकान में बंद कर पीढ़ा और डंडे से पीटा था. घटना के बाद पूरे ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं. घटना की सूचना मिलते ही सोमवार की सुबह थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह पुलिस के साथ वहां पहुंचे और जांच में जुट गये. उन्होंने एफएसएल टीम को भी बुलाया. पुलिस ने कमरे की तलाशी ली और साक्ष्य इकट्ठा किये गये जिसके उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा दिया. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि पति-पत्नी में विवाद की बात सामने आयी है. पुलिस सभी पहलू पर जांच कर रही है. मायके पक्ष की ओर से अब तक लिखित आवेदन नहीं मिला है.
महिलाओं के क्रंदन से माहौल हुआ गमगीन
खुशबू की मौत की खबर सुनकर उसके मायके से पूरा परिवार पंजिया पहुंच गया. खुशबू के शव को देखते ही माता के चीत्कार व अन्य महिलाओं के क्रंदन से माहौल बेहद गमगीन हो गया. मृतका के दादा की आंखें शव को देख पथरा गयीं. महज 25 वर्ष की उम्र में खुशबू का यूं दुनिया से जाना परिवार सदस्यों को बेहद पीड़ा दे रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

