अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र के दीननगर पंचायत के हथिया गांव में बुधवार को बिजली तार की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गयी. मवेशी मालिक नरेश कुमार पिता भरोसी यादव ने बताया कि अन्य दिनों के तरह मवेशी लेकर बहियार जा रहे थे तभी मवेशी सड़क किनारे रहे ट्रांसफॉर्मर के समीप पोल में आ रहे करंट की चपेट में आ गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय लापरवाही के कारण ही पोल में करंट आ रहा है. लोगों ने बताया कि अगर इसे लेकर ठोस प्रयास नहीं किया जाता है तो आगे भी जानमाल को नुकसान हो सकता है. मवेशी मालिक ने घटना की सूचना पशुपालन विभाग व बिजली विभाग के पदाधिकारी को देकर मुआवजा दिलाने की मांग की. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता शैलेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली है इसे लेकर जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि पशु पालक के द्वारा मृत मवेशी का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया के बाद ही मुआवजा दिया सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

