पिकअप की टक्कर से साइकिल सवार दिहाड़ी मजदूर की मौत

सोनो-खैरा मुख्य मार्ग पर सिंगारीटांड़ के समीप शनिवार सुबह एक पिकअप की ठोकर से साइकिल सवार दिहाड़ी मजदूर की मौत हो गयी.
खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर सिंगारीटांड़ के समीप हुआ हादसा खैरा. सोनो-खैरा मुख्य मार्ग पर सिंगारीटांड़ के समीप शनिवार सुबह एक पिकअप की ठोकर से साइकिल सवार दिहाड़ी मजदूर की मौत हो गयी. मृत मजदूर की पहचान जीतझिंगोई गांव निवासी 55 वर्षीय जगदीश मांझी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मृतक जगदीश मांझी मकान निर्माण में मजदूरी किया करता था. शनिवार सुबह भी वह काम करने के लिए सिंगारीटांड़ जा रहा था. इसी दौरान सोनो-खैरा मुख्य मार्ग पर सिंगारीटांड़ के समीप ही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उसके साइकिल में ठोकर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोनो की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उसकी साइकिल में ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जगदीश मांझी वहीं गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया. स्थानीय लोग जब तक वहां पहुंचते तब तक पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया. टक्कर से जगदीश मांझी की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और वहां काफी भीड़ एकत्रित हो गयी, लेकिन मामले की सूचना जब पुलिस को मिली तब मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि जगदीश मांझी अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत के बाद उसके पत्नी रूना देवी समेत पांच बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है. मृतक के पांच बच्चे में दो बेटियों की उसने शादी की थी शेष तीन बेटे का पालन पोषण जगदीश मांझी ही किया करता था. उसकी मौत के बाद परिजनों ने मुआवजे की भी मांग की है. घटना के बाद फरार पिकअप चालक की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




