रेफरल अस्पताल का सीएस ने किया निरीक्षण, अनुपस्थित चिकित्सक पर स्पष्टीकरण का निर्देश

सीएस डॉ अशोक कुमार सिंह ने शनिवार को रेफरल अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जानी. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया.
झाझा. सीएस डॉ अशोक कुमार सिंह ने शनिवार को रेफरल अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जानी. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह, बीएचएम सुभाषचंद्र, चिकित्सक डॉ सदाब अहमद सहित अन्य से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की. सीएस ने अस्पताल के लैब, लेबर रूम, नर्सिंग कक्ष, मरीजों के लिए उपलब्ध बेड, नवजात शिशु स्थिरीकरण इकाई (एनबीएसयू) सहित अन्य महत्वपूर्ण कक्षों का निरीक्षण किया. इसके बाद स्थापना कार्यालय पहुंचकर चिकित्सकों, एएनएम व अन्य कर्मियों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया. इस दौरान जुड़पनियां एपीएचसी में पदस्थापित चिकित्सक डॉ डिंपल के अनुपस्थित पाये जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया. सीएस ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ड्यूटी रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाये. उन्होंने रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करने, अस्पताल परिसर में चिकित्सकों के नाम, मोबाइल नंबर और आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों की जानकारी दर्शाने वाला बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान सीएस ने अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन 30 बेड वाले नए भवन का भी जायजा लिया. साथ ही अल्ट्रासाउंड सुविधा के लिए महिला चिकित्सक की नियुक्ति, महिला एवं पुरुष मरीजों के लिए अलग-अलग चिकित्सक की व्यवस्था पर जोर दिया. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई बिचौलिया, आशा या आशा फैसिलिटेटर मरीजों को निजी अस्पताल भेजते पाये गये, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. रेलवे प्रशासन द्वारा इस अस्पताल में लाए जा रहे मरीजों के संबंध में सीएस ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से सूची मांगी और कहा कि इस विषय में रेलवे के डीआरएम से भी संपर्क किया जायेगा. निरीक्षण के दौरान अस्पताल के कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी भी मौजूद थें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




