10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएस से अनुपस्थित महिला चिकित्सक से स्पष्टीकरण की मांग का निर्देश

राज्य स्तरीय टीम के द्वारा शनिवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान प्रसव कक्ष, इमरजेंसी कक्ष, जेनेरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, पुरुष ओपीडी, महिला ओपीडी, ऑपरेशन कक्ष सहित पूरे अस्पताल का निरीक्षण करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिया गया.

राज्य स्तरीय टीम ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, दिये जरूरी दिशा-निर्देश जमुई. राज्य स्तरीय टीम के द्वारा शनिवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान प्रसव कक्ष, इमरजेंसी कक्ष, जेनेरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, पुरुष ओपीडी, महिला ओपीडी, ऑपरेशन कक्ष सहित पूरे अस्पताल का निरीक्षण करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिया गया. इस दौरान राज्य स्तरीय टीम के डॉ समाप्ति पाल के द्वारा अस्पताल के प्रसव कक्ष की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया गया. वहीं महिला चिकित्सा अधिकारी की अनुपस्थिति को देख कर काफी रोष भी व्यक्त किया. साथ ही सिविल सर्जन से अनुपस्थित महिला चिकित्सक से स्पष्टीकरण की मांग करने का निर्देश दिया. साथ ही प्रसव कक्ष में पुराने व अनुपयोगी वस्तु को हटाने तथा लक्ष्य कार्यक्रम के गाइडलाइन के अनुरूप सभी पंजी को अपडेट करने व असेसमेंट कर चेकलिस्ट स्कोरिंग करने का निर्देश दिया. साथ ही ऑपरेशन कक्ष के इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने का सुझाव दिया. जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलंब सुधार लाने का आदेश सभी कर्मी को दिया. अस्पताल परिसर को साफ एवं स्वच्छ बनाने के निर्देश दिया. निरीक्षण के उपरांत डॉ समाप्ति पाल के द्वारा बताया गया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी मातृत्व स्वास्थ्य राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना के निर्देशानुसार सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान सदर अस्पताल की व्यवस्था अपडेट पाया गया, हालांकि कुछ कमियां नजर आयी है जिसे अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर, डीएस डॉ सैयद नौशाद अहमद, एसीएमओ डॉ अरविंद कुमार, जिला सलाहकार गुणवत्ता यकीन ताबिश हयात, अस्पताल प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय जिला योजना समन्वयक, सहयोगी संस्थान पीरामल स्वास्थ्य के डीटीएल सहित अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel