प्रतिनिधि, जमुई.
चैत्र नवरात्र के आठवें दिन शनिवार को श्रद्धालुओं ने मां के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा-अर्चना की. मां के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा को लेकर मुख्यालय स्थित देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. कोई मां जगदंबे की पूजा में लीन था, तो कोई दुर्गा सप्तशती का पाठ कर रहा था. कुछ श्रद्धालु पूजा-अर्चना के बाद क्षमा प्रार्थना कर रहे थे. नवरात्र के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा का विधान है मां महागौरी की चार भुजाएं हैं. उनकी दायीं भुजा अभय मुद्रा में हैं और नीचे वाली भुजा में त्रिशूल शोभता है. बायीं भुजा में डमरू डम डम बज रही है और नीचे वाली भुजा से देवी गौरी भक्तों की प्रार्थना सुनकर वरदान देती हैं. जो स्त्री इस देवी की पूजा भक्ति भाव सहित करती हैं उनके सुहाग की रक्षा देवी स्वयं करती हैं. कुंवारी लड़की मां की पूजा करती हैं तो उसे योग्य वर प्राप्त होता है. जो पुरुष देवी गौरी की पूजा करते हैं उनका जीवन सुखमय रहता है देवी उनके पापों को जला देती हैं और शुद्ध अंत:करण देती हैं. मां महागौरी की अराधना से भक्तों को सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.परिवार के लिए की मंगलकामना
नवरात्र के सातवें दिन बीते शुक्रवार की देर शाम शहर के बोधबन तालाब स्थित चैती वैष्णवी दुर्गा मंदिर का पट खुलते ही मां के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. महिला श्रद्धालु फूल, माला, धूप, अगरबत्ती, फल आदि सामग्री से सजे थाल के साथ मंदिर में पहुंच मां की पूजा-अर्चना के साथ मां का खोइंचा भर अपने परिवार के मंगलकामना का आशीर्वाद मांगा.हवन के साथ आज संपन्न होगी पूजा
पूजा व हवन के साथ रविवार को नवरात्र संपन्न हो जायेगा. जिन लोगों ने पाठ रखा है वे कुंआरी कन्याओं को प्रसाद खिलाएंगे उनके बीच उपहार बांटेंगे महिलाएं उनके पैरों को रंग से रंगेंगी. घरों में मां शीतला व कुल देवता की पूजा होगी. ब्राह्मण भोज के बाद दान-पुण्य किया जाएगा फिर पूजा सामग्री को सरोवरों में विसर्जित किया जायेगा.प्रशासन की रहेगी पैनी नजर
चैत्र नवरात्र मेले में शहर के बोधबन तालाब स्थित दुर्गा मंदिर के समीप पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. शरारती तत्वों पर उनकी पैनी नजर रहेगी. पूजा के दौरान शहर में अक्सर भीड़ अनियंत्रित हो जाती है. इसे देखते हुए पुलिस बलों की तैनाती प्रमुख स्थलों पर की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

