परिवार समेत व्यवसायी को गन प्वाइंट पर लेकर दिया घटना को अंजाम
सिकंदरा. थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया में रविवार देर रात एक दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने बेखौफ अंदाज में एक व्यवसायी के आभूषण दुकान व घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, हथियारबंद अपराधियों ने आभूषण दुकान का शटर तोड़ कर व्यवसायी एवं उसके परिवार को गन पॉइंट पर लेकर बंधक बना लिया. इस दौरान अपराधियों ने आभूषण दुकान से 400 ग्राम सोने के आभूषण, लगभग 50 किलो चांदी, 6.40 लाख रुपये नकद, व्यवसायी के घर में रखे आभूषण की डकैती कर ली. बताया गया कि लगभग 1.5 करोड़ रुपये के सोने-चांदी व नकद की डकैती हुई है.इस संबंध में आभूषण व्यवसायी मुकेश कुमार साव ने बताया कि अपराधी रात में लगभग 12:30 बजे घर में घुसे और दो घंटे तक उत्पात मचाया. इस दौरान अपराधियों ने व्यवसायी और उसके परिवार को गन पॉइंट पर लेकर बच्चों को उठा लेने एवं गोली मारने की भी धमकी दी. अपराधियों ने व्यवसायी की पुत्री को उठा लेने की धमकी देकर दुकान व घर में रखे आभूषणों की जानकारी ली. व्यवसायी ने बताया कि लगभग एक दर्जन हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. इसमें से एक अपराधी को उसने पहचान लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही सिकंदरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल कर अपराधियों की पहचान करने में जुट गये हैं. घटना के बाद डीआइओ व एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की. छानबीन के दौरान घर के पीछे कुछ दूरी पर बैग, बक्सा एवं गहनों के डब्बे फेंके मिले. वहीं लोगों का कहना है कि दर्जन भर हथियारबंद अपराधियों ने जिस बेखौफ अंदाज में डकैती की घटना को अंजाम दिया, वो पुलिस के लिए बड़ी चुनौती की तरह है.
बोले एसडीपीओ
एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि घटना के बाद व्यवसायी की पुत्री करीना कुमारी ने फोन कर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद गश्ती दल मौके पर पहुंचा. उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने के दौरान व्यवसायी ने एक अपराधी की पहचान ली है. अपराधी फेकन मिस्त्री के शिवडीह स्थित घर पर भी छापेमारी की गयी, लेकिन वह घर से फरार मिला. इस दौरान जमुई टाउन थाना क्षेत्र स्थित आमीन गांव में भी छापेमारी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

